अनिशा फाऊंडेशन
द्वारा संचलित
🔰 ब्रह्मांड ज्योतिष ज्ञानपीठ 🔰
|| ज्ञानस्य उन्नत्यै समाजस्य कल्याणम च ||
"ब्रम्हांड ज्योतिष ज्ञानपीठ" यह अनिशा फाऊंडेशन द्वारा संचलित ज्योतिष शास्त्र का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए स्थापित किया गया निजी ज्ञानपीठ है। ब्रह्मांड ज्योतिष ज्ञानपीठ की स्थापना दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को हुई है। इसका मुख्यालय श्रीरामपुर, जिला- अहमदनगर (महाराष्ट्र) है तथा इसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष है।
इस ज्ञानपीठ के संस्थापक अध्यक्ष तथा कुलपति डॉ. अविनाश श्रावण महाजन है तो कुलगुरु हर 03 साल के लिए नियुक्त किए जाते हैं। संस्था द्वारा वैदिक ज्योतिष शास्त्र के ज्ञान प्रसार एवं प्रचार के लिए ज्योतिष शिक्षा के वर्ग चलाए जाते हैं। संस्था द्वारा पारंपरिक कुंडलीशास्त्र का ज्योतिष पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। वह इस प्रकार -
उसी प्रकार ज्ञानपीठ द्वारा ज्योतिष शास्त्र का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए ज्योतिष अधिवेशन एवं कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता है।तो संस्था द्वारा ज्योतिष शास्त्र के लिए सर्वोत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रकांड, ज्ञानी एवं विद्वान मान्यवारों को उपाधि देकर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।